बच्चा चोरी के आरोप में युवक को लोगों ने पकड़ कर पीटा

चाकंद थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव से एक युवक द्वारा गांव के एक तीन साल के बच्चे की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चा चोरी किये जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आरोपित युवक की जमकर धुनाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 7:28 PM

बेलागंज. चाकंद थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव से एक युवक द्वारा गांव के एक तीन साल के बच्चे को चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चा चोरी किये जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आरोपित युवक की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने चाकंद थाने की पुलिस को आरोपित युवक को सौंप दिया. इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक अजनबी युवक नौगढ़ गांव निवासी सिंटू कुमार के तीन वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार को जबरन उठाकर अपने साथ ले जा रहा था. उसे रास्ते से आ रहे गांव के ही एक व्यक्ति ने देखा और इसकी सूचना बच्चे के पिता सिंटू कुमार को दी. सूचना के बाद बच्चे के पिता और गांव के कुछ लोग बताये गये रास्ते पर दौड़े और उक्त अजनबी युवक के गोद से बच्चा को छीनकर उसकी धुनाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना चाकंद थाने की पुलिस को दी. आरोपित को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक पर ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया गया है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बारा पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार ने थानाध्यक्ष से पुलिस गश्ती तेज करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version