Gaya News: गर्मी शुरू होते ही शहर में पेयजल की समस्या लगभग हर जगह पर उत्पन्न हो जाती है. कुछ हद तक इस समस्या के लिए लोग खुद भी जिम्मेदार हैं. राइजिंग पाइप में कनेक्शन कर जलापूर्ति शुरू होते ही मोटर लगाकर पानी खींचना यहां के लिए आम बात है. घरों में कई तल्ले पर बनी टंकी में पानी डालने के लिए लोग टूल्लू पंप का इस्तेमाल करते हैं. यहां पहाड़ी मुहल्लों में एक, दो व तीन एचपी का मोटर खुले में सड़क किनारे लगा दिये गये हैं. मेन पाइप में मोटर लगाने के बाद आगे घरों तक पानी पहुंच ही नहीं पाता है. इसके चलते हर दिन हो-हल्ला भी होता है.
पिछले दिनों डीएम को इस बात की जानकारी मिलने के बाद मोटर लगाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. निगम सूत्रों का कहना है कि मोटर क्या, यहां पर हजारों की संख्या में राइजिंग पाइप में कनेक्शन ले लिया गया है. उसे हटाने के लिए कई बार नोटिस निगम की ओर से जारी किया गया. कार्रवाई का प्लान तैयार हुआ, लेकिन इससे आगे बात ही नहीं बढ़ सकी.
डीएम ने यह दिया था आदेश
पिछले दिनों डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने जलापूर्ति समस्या को लेकर पीएचइडी, नगर निगम व बुडको की संयुक्त बैठक में अवैध पानी के कनेक्शन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा. शिकायत प्राप्त हो रही है कि शहर में ट्यूबवेल व टुल्लू पंप मोटर सेट लगाकर लोग सप्लाइ का पानी भर रहे हैं, इसके कारण अंतिम घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस पर नगर निगम व बुडको के अभियंता टीम बनाकर धावा दल बनाकर छापेमारी करें. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई करें.
क्या कहते हैं बुडको के इंजीनियर
शहर में मोटर लगाकर पाइपलाइन से पानी खींचने वाली समस्या डीएम के साथ बैठक में उठायी गयी थी. वहां पर कार्रवाई की बात हुई. लेकिन, कार्रवाई बुडको के अकेले संभव नहीं है. शहर में हजारों जगहों पर मोटर लगाने के चलते उससे आगेवाले को पानी नहीं मिल पाता है. लोग जलापूर्ति के समय पानी को नीचे स्टोर कर बाद में टंकी में चढ़ाएं. इससे किसी को परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा राइजिंग पाइप में कनेक्शन भी बड़ी समस्या यहां के लिए है.
ज्योति प्रकाश, सहायक अभियंता
चुनाव की व्यस्तता के चलते नहीं हो सकी कार्रवाई
डीएम का आदेश बैठक में मिला है. इसमें डीएम ने कहा है कि मोटर पंप लगाकर जलापूर्ति पाइपलाइन से पानी लेने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कनेक्शन काटें. इसमें चुनाव की व्यस्तता के चलते आदेश का अनुपालन नहीं हो सका है. आगे की कार्रवाई के लिए यहां व बुडको को मिलाकर टीम बना दिया जायेगा. उसके बाद अभियान चलाकर इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. किसी को भी मोटर लगाकर पानी भरने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
शिवनाथ ठाकुर, उपनगर आयुक्त