Gaya News: गर्मी में पानी को तरस रहे कोंच के लोग, पाइपलाइन से पानी पहुंचना बंद

गया के कोंच बाजार के पास भुंई टोला में लगभग 50 से ज्यादा परिवारों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

By Anand Shekhar | May 13, 2024 5:55 AM
an image

Gaya News: गया के कोंच बाजार से 100 मीटर की दूरी पर स्थित भुंई टोला है. इसमें लगभग 50 से ज्यादा परिवार एक जगह रहते हैं. इस भीषण गर्मी में पानी के लिए इन्हें इधर-उधर घूमना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पाइप द्वारा कोच बाजार में पानी सप्लाइ की जाती थी, लेकिन विगत 15 दिनों से इस भीषण गर्मी में पाइपलाइन से पानी टोला में पहुंचना बंद हो गया है. महादलित टोले में एक चापाकल था, जो पानी देना बंद कर दिया है. इसके बाद वहां के लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है.

भुंई टोली के रहनेवाले सुभाष कुमार, उमेश मांझी, जितेंद्र मांझी, उपेंद्र मांझी, कमल दास, अरविंद दास, नागेंद्र पासवान व पप्पू चौधरी ने बताया कि विगत कई वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे नलकूप के माध्यम से पेयजल सप्लाइ होती थी. विगत एक माह से हम लोगों के टोला में पानी पहुंचना बंद हो गया है.

नलकूप ऑपरेटर विपत चौधरी से इसकी शिकायत कई बार की गयी. लेकिन, उसका कहना है कि हमारा काम नलकूप चालू करना है. वहां पानी पहुंच रहा है. नहीं पहुंच रहा है. इसकी जांच पदाधिकारी करेंगे. इसकी शिकायत भी अपने स्तर से जनप्रतिनिधियों से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. एक चापाकल के सहारे कुछ दिन कटा, वह भी जवाब दे गया. मजबूरन हम लोग इधर-उधर पानी के लिए भटक रहे हैं.

क्या कहते हैं मुखिया

मुखिया दिलीप कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि कोंच पंचायत में पेयजल पीएचडी की देखरेख में हो रहा है. वार्ड नंबर छह अंतर्गत आनेवाली भूंई टोली में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत दो दिन पूर्व ही बैठक में पीएचइडी के पदाधिकारी से की थी. इसके पूर्व भी कई बार शिकायत कर चुके हैं. बावजूद पदाधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. कभी कभार थोड़ा बहुत पानी पहुंच रहा है. इससे भुंई टोली के लोग जीवन यापन कर रहे हैं.

Also Read: सासाराम में क्रिकेट खेल रहे दो किशोरों की ठनका से मौत, दो दिनों में मरने वालों की संख्या पहुंची 9

Exit mobile version