कोरोना संक्रमण से निगेटिव हुए व्यक्ति को आज मिलेगी छुट्टी
कोरोना संक्रमण से दूसरी बार निगेटिव आये रोहतास के एक व्यक्ति को मगध मेडिकल अस्पताल से रविवार को छुट्टी दी जायेगी. मगध मेडिकल में आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि कोरोना संक्रमित रोहतास के एक व्यक्ति की दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
गया : कोरोना संक्रमण से दूसरी बार निगेटिव आये रोहतास के एक व्यक्ति को मगध मेडिकल अस्पताल से रविवार को छुट्टी दी जायेगी. मगध मेडिकल में आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि कोरोना संक्रमित रोहतास के एक व्यक्ति की दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके बाद निगेटिव आये व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी देकर उसके जिला के क्वारेंटिन सेंटर में रविवार को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि नवादा के एक महिला की रिपोर्ट दूसरी बार भी पॉजिटिव आयी है.
फिर से उस महिला का सैंपल जांच के लिए सोमवार को पटना भेजा जायेगा. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड वन में 11 संदिग्ध मरीजों का भी इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के दो, जहानाबाद के एक, रोहतास के दो व कैमूर के सात मरीजों को दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी देकर संबंधित जिले के क्वारेंटिन सेंटर में भेजा गया. इससे पहले गुरुवार को टिकारी के पॉजिटिव से निगेटिव आये एक व्यक्ति को बोधगया क्वारेंटिन सेंटर व कैमूर के दो व रोहतास के दो लोगों को उनके जिले के क्वारेंटिन सेंटर में भेजा गया.