जेल में बंद पूर्व विधायक व दारोगा के बीच फोन पर बातचीत का खुलासा
सेंट्रल जेल से टिकारी एसडीओ को जान मारने की धमकी देने का मामला थमा भी नहीं था कि अब सेंट्रल जेल में बंद एक पूर्व विधायक और बथानी थाने के दारोगा के बीच लगातार बातचीत होने का मामला प्रकाश में आया है.
गया. सेंट्रल जेल से टिकारी एसडीओ को जान मारने की धमकी देने का मामला थमा भी नहीं था कि अब सेंट्रल जेल में बंद एक पूर्व विधायक और बथानी थाने के दारोगा के बीच लगातार बातचीत होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, इस मामले को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया है और इसकी जांच करने की जिम्मेदारी नीमचक बथानी के डीएसपी को सौंपी है. साथ ही एसएसपी ने बथानी थाने के दारोगा से स्पष्टीकरण भी मांगा है. हालांकि, इस विषय पर ज्यादा कुछ बोलने से इन्कार करते हुए बथानी डीएसपी ने बताया है कि उन्होंने जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है. इधर, एसएसपी ने बताया है कि बथानी थाने के दारोगा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है