फोन में पिस्टल का फोटो मिला, पुलिस ने दो को किया अरेस्ट
धनगाईं थाने की पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तेलिया मोड़ मंशाडीह के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया.
बाराचट्टी. धनगाईं थाने की पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तेलिया मोड़ मंशाडीह के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि दोनों युवक लहरिया कट बाइक चलाते हुए आ रहे थे. इन्हें रुकवाया गया. जांच के दौरान उनका मोबाइल जब चेक किया गया, तो उसमें पिस्टल की तस्वीर आयी. तस्वीर आने के बाद जब पिस्टल के बारे में पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि यह हथियार दोनों ने पार्टनरशिप कर लिया है और अपने घर पर रखा हुआ है. पकड़े गये लोग भगहर गांव के जयराम प्रसाद का पुत्र संतन कुमार और शोभ बाजार के रघु मिस्त्री का पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है. बाद में पुलिस ने बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से भगहर गांव पहुंचकर संतन कुमार के घर से पिस्तौल को बरामद किया. संतन अपने घर में बिछावन के नीचे पिस्टल को रखे हुए था. बाद में आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. वहीं बाइक को भी जब्त किया गया. इधर पुलिस की टीम चांपी गांव के जगड़ा जंगल के समीप से एक ट्रैक्टर से 267 किलो डोडा बरामद किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग के ट्रैक्टर पर चांपी के इलाके से जीटी रोड पर आने के लिए ट्रैक्टर से डोडा लाया जा रहा है. इसके बाद 15 बोरा में रखे 267 किलो डोडा बरामद किया गया. इस मामले में चालक हेमराज कुमार जो शंखवा गांव का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि वह बोरा में रखे डोडा को डिलीवरी देने के लिए जीटी रोड जा रहा था. इधर, चैथीया गांव के समीप से मोहनपुर जालही के रहने वाले महेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. उसके होटल से सोलह किलो डोडा बरामद किया गया है. साथ ही मिक्सर ग्राइंडर व इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है