45 बोरा चुकंदर लदे पिकअप की लूट
गया न्यूज : स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिया हथियार के बल पर वारदात को अंजाम
गया न्यूज : स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिया हथियार के बल पर वारदात को अंजाम
खिजरसराय.
स्थानीय थाना क्षेत्र के गया-पटना मुख्य सड़क पर नवडीहा के समीप 45 बोरा चुकंदर लदे एक पिकअप को लूट लिया गया. लूट की घटना के दौरान स्काॅर्पियो सवार तीन से चार की संख्या में रहे अपराधियों ने पहले गाड़ी का पीछा किया. ड्राइवर को शराब के नशे में धुत होने का हवाला देकर पिकअप के आगे अपना वाहन खड़ा कर दिया. इसके बाद हथियार के बल पर ड्राइवर को कब्जे में लेकर पिकअप को जहानाबाद जिले के घोसी की तरफ हुलासगंज मार्ग से लेकर चल दिये. इसके बाद ड्राइवर हरे राम को घोसी में पैर-हाथ बांधकर सड़क पर छोड़ दिया. सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों की नजर ड्राइवर हरे राम पर पड़ी, तो उसके बंधन को खोलकर मुक्त किया. इसके बाद ड्राइवर हरे राम ने खिजरसराय थाने की सूचना सुबह 8:00 बजे पहुंच कर दी. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है. ड्राइवर हरे राम फतवा थाने के मोबाइल मकसूदपुर सिकंदरपुर का रहने वाला है. खिजरसराय थाना प्रभारी कमलेश राम ने बताया कि पिकअप की बरामदगी जल्द की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है