Gaya News: दीपावली की सफाई का असर, गया की सड़कों पर लगा कचरे का अंबार
Gaya News: दीपावली के कारण गया शहर पर 150 टन अतिरिक्त कचरे का बोझ बढ़ गया है. पहले हर दिन 400 टन कचरा निकलता था, वर्तमान में 650 टन कचरा निकल रहा है. जिससे नगर निगम कर्मचारियों को परेशानी हो रही है.
Gaya News: दीपावली को लेकर घरों में साफ-सफाई का काम लोग कर रहे हैं. ऐसे में जगह-जगह सड़क किनारे कचरे का ढेर दिख रहा है. हालांकि, गया नगर निगम की ओर से दावा किया जा रहा है कि देर रात तक कचरा हटाने के लिए गाड़ियों को चलाया जा रहा है. सामान्य दिनों में शहर से 400 टन कचरा निकलता है, फिलहाल यह वजन बढ़ कर 650 टन पहुंच गया है.
कचरा उठाव के लिए नहीं बढ़ाई गई गाड़ी
इधर नगर निगम की ओर से गाड़ियों की संख्या को कचरा उठाव के लिए बढ़ाया नहीं गया है. सिर्फ उनकी ढुलाई का समय जरूर बढ़ा दिया गया है. देर रात तक नगर निगम की ओर से शहर से कचरा उठाने का काम किया जा रहा है. इसके बाद भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है.
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, तीन मिनी लोडर, 16 ट्रैक्टर व जेसीबी को भी कई जगहों पर कचरा उठाव के लिए लगाया गया है. गांधी मैदान के पास कचरा पूरे शहर से जमा होने के बाद यहां से बड़ी गाड़ियों से कचरा निस्तारण प्लांट पहुंचाया जाता है.
लोगों ने बताई परेशानी
लोगों ने बताया कि निगम में संसाधन बढ़ने के बाद भी शहर के लोगों को विशेष आयोजन, पर्व आदि क्या आम दिनों में भी इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसी तरह की शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. मेयर व डिप्टी मेयर का डायरेक्ट चुनाव होने के बाद बेहतरी की कल्पना की गयी थी, लेकिन दो वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद भी ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है.
कचरा जल्द उठाव का दिया गया है निर्देश
शहर के विभिन्न जगहों से कचरा उठाव में जाम के कारण दिक्कत आ रही है. इस काम को अहले सुबह व रात में करने को कहा गया है. नगर निगम की ओर से कोशिश की जा रही है कि शहर के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाये. इसमें हर किसी को साथ देना होगा.
डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, मेयर