पिंडदानियों का रुपये से भरा बैग ऑटो पर छूटा

गया न्यूज :विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु गयाजी आये हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:48 PM
an image

गया न्यूज :विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु गयाजी आये हुए हैं.

गया़

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु गयाजी आये हुए हैं. इनकी सुरक्षा को लेकर गया पुलिस काफी एक्टिव है. पुलिस की सजगता का एक नया उदाहरण सोमवार को देखने को मिला. कोलकाता के बिराती नॉथ 24 परगना के रहनेवाले अनिल कुमार पांडेय अपने परिजनों के साथ पितरों का पिंडदान व तर्पण करने गयाजी आये हैं. सोमवार को एक ऑटो से प्रेतशिला से पितृविसर्जन करके एक इ-रिक्शा से लौट रहे थे. लेकिन, इ-रिक्शा से उतरने के दौरान उनका एक बैग इ-रिक्शा पर ही छूट गया और इ-रिक्शा वहां से चला गया. पीड़ित यात्रियों ने घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी. तब एसएसपी आशीष भारती एक्टिव हुए और इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कर श्रद्धालुओं का बैग खोजने का निर्देश दिया. पुलिस कंट्रोल रूम व चंदौती थाने की पुलिस ने तेजी से छानबीन शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. चंदौती थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि चंदौती थाना क्षेत्र के अगरैली गांव के पास एक पुलिया के समीप एक बैग फेंका हुआ है. पुलिस वहां पहुंची और उस बैग को बरामद किया. उस बैग में 59000 रुपये नकदी, एप्पल कंपनी का एक मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट, चार फोटोग्राफ व काले रंग का तीन चश्मा बरामद किया. इधर, एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बैग मिल जाने के बाद पीड़ित परिजनों को बुला कर सौंप दिया गया. पीड़ित परिजनों ने गया पुलिस की ओर से की गयी त्वरित कार्रवाई के प्रति आभार जताया. एसएसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर चंदौती थाने में सनहा दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version