एरोप्लेन से भी पहुंच रहे पिंडदानी
गया न्यूज : कोलकाता व दिल्ली से हर दिन के विमान सेवा का लाभ उठा रहे पिंडदानी
गया न्यूज : कोलकाता व दिल्ली से हर दिन के विमान सेवा का लाभ उठा रहे पिंडदानी
बोधगया़
गया एयरपोर्ट के रास्ते दिल्ली व कोलकाता के लिए हर दिन जारी विमान सेवा का लाभ देश के विभिन्न राज्यों से पिंडदानी भी उठा रहे हैं. रेल व सड़क मार्ग से गया पहुंचने के साथ ही हवाई सेवा का भी फायदा पिंडदानियों को मिल रहा है. गया एयरपोर्ट परिसर में जिला प्रशासन की ओर से पिंडदानियों के लिए एक स्पेशल काउंटर भी खोला गया है, ताकि उन्हें मदद पहुंचायी जा सके. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि दिल्ली से गया व कोलकाता से गया के लिए हर दिन जारी विमान सेवा में फुल लोड पैसेंजर आवाजाही कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंडिगो के विमान हैं, जिसमें अधिकतम 165 यात्री आवाजाही कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली व कोलकाता से जारी विमान सेवा का लाभ पिंडदानियों को मिल रहा है. इसके बाद दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर भी ठीक-ठाक सवारी मिलती रहेगी. इसके बाद 10 अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही भी शुरू हो जायेगी, जिससे बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों का आनाजाना प्रारंभ हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है