बारिश के बाद गुलाबी सर्द
गया न्यूज : शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश
गया न्यूज : शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश
गया.
पिछले दो तीन दिनों से धूप के साथ उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही थी. शुक्रवार की सुबह 6.35 बजे से करीब 45 मिनट तक मूसलधार व मध्यम बारिश हुई. इसके बाद दोपहर बाद सवा दो बजे फिर से रिमझिम बारिश हुई. इसके मौसम गुलाबी सर्द हो गया. मौसम में नरमी आने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. सुबह-सुबह बारिश ने थोड़ी देर के लिए लोगों की रुटीन गड़बड़ा दी. बारिश के बीच लोग छतरी लगा कर सड़कपर निकले. बारिश की वजह से कई सड़कोंं पर जलजमाव हो गया. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद जमा पानी निकल गया और सड़क कीचड़ से सन गयी. इसकी वजह से सड़क पर चलना मुश्किल होने लगा. फिर, दिन में थोड़ी देर के लिए धूप खिली और गीली संड़कें सूख गयीं. लेकिन, दोपहर बाद हुई बारिश से सड़कें फिर से गीली हो गयीं. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक एक-दो दिन तक सामान्य व मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है