गया. पितृपक्ष मेला शुरू होने जा रहा है. इसके लिए हर स्तर पर रेल प्रशासन तैयारी शुरू कर दी है. ताकि, देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. यहीं नहीं, श्रद्धालुओं के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए गया रेलवे स्टेशन को दो रैक उपलब्ध कर दी गयी है. ताकि, ट्रेनों को परिचालन समय सीमा के अंदर किया जा सकें.
हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पितृपक्ष मेला को देखते हुए देश-विदेश के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जबलपुर व रानी कमलापति के लिए गया रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. रानी कमलापति और गया के मध्य गाड़ी संख्या 01659/01660 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल प जबलपुर और गया के मध्य गाड़ी संख्या 01709/01710 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.
गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल (04 ट्रिप) रानी कमलापति से 09, 14, 19 और 24 सितंबर, 2022 को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) 12, 17 व 22 सितंबर, 2022 को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. गया और रानी कमलापति स्पेशल के बीच यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रऊकते हुए चलेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के आठ व साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे.
गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) जबलपुर से 11, 16 व 21 सितंबर, 2022 को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल (04 ट्रिप)10, 15, 20 व 25 सितंबर, 2022 को गया रेलवे स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर और गया स्टेशन के मध्य यह स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के आठ व साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे.
Also Read: पटना के IGIMS अस्पताल में अब रोबोट से होगी लिवर और पैंक्रियाज की सर्जरी, ओटी निर्माण का शुरू हुआ काम
सीपीआरओ ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के चुर्क स्टेशन पर एनआइ का काम शुरू होने के कारण गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्षन-चुनार के रास्ते चलेगी. वहीं जम्मूतवी से दिनांक 27 व 29 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्षन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.