गया में शुरू हो गई पितृपक्ष मेले की तैयारी, डीएम ने निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

अक्षयवट वेदी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि रास्ते में पड़े लीकेज को तेजी से ठीक करते हुए सड़क को रिस्टोर करें. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि अक्षय वट वेदी में कुल तीन चापाकल, आठ टॉयलेट व पर्याप्त संख्या में पेयजल हेतु नल के पॉइंट दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 4:47 AM

पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने शनिवार को पिता महेश्वर, उत्तर मानस वेदी, सीता कुंड एवं अक्षय वट वेदी का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में परम ज्ञान निकेतन से पिता महेश्वर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में देखते हुए उन्होंने नगर निगम व कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर संबंधित सड़क को मरम्मत करवाएं.

टॉयलेट लगाने का निर्देश 

सीताकुंड निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचडी को पांच पुरुष व पांच महिला टॉयलेट लगाया जाये. साथ ही नल के खराब टैप को अति शीघ्र बदला जाये. सीताकुंड निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह काफी आकर्षक का केंद्र है. काफी भव्य तरीके से सीता कुंड को सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया गया है. उन्होंने नगर निगम तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्व पर पूरी तरह अंकुश रखें साथ ही नगर निगम खराब पड़े सभी आकर्षक लाइटों को तेजी से मरम्मत करवाएं.

घूम-घूम कर सभी मंदिरों व रास्तों को देखा

उन्होंने होमगार्ड के कमांडेंट को निर्देश दिया कि पांच होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करवाएं. ताकि सीता कुंड पर भीड़ के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखा जाये. डीएम ने घूम-घूम कर सीता कुंड, सभी मंदिरों व रास्तों को देखा. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सीताकुंड को अच्छे तरीके से संरक्षित रखें यहां यत्र तत्र गंदगी ना फैलाएं यदि कहीं गंदगी रहती है तो तुरंत साफ करवाने की व्यवस्था रखें.

लीकेज ठीक करते हुए बनायी जाये अक्षयवट रोड

अक्षयवट वेदी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि रास्ते में पड़े लीकेज को तेजी से ठीक करते हुए सड़क को रिस्टोर करें. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि अक्षय वट वेदी में कुल तीन चापाकल, आठ टॉयलेट व पर्याप्त संख्या में पेयजल हेतु नल के पॉइंट दिये गये हैं. निरीक्षण के पश्चात जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि अपने अस्तर से पदाधिकारियों का टीम बनाकर सात दिनों के अंदर सभी वेदियों का स्थल जांच करावे. जांच के दौरान सभी पदाधिकारी आधारभूत व्यवस्थाओं का जांच करेंगे.

पितामहेश्वर सरोवर की सही ढंग से करायी जाये सफाई

पिता महेश्वर वेदी निरीक्षण के दौरान हृदय योजना के तहत बनाये गये तालाब को देखकर काफी उत्साहित हुए. उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि उक्त सरोवर को अच्छे तरीके से साफ सफाई करवाएं ताकि और आकर्षक दिख सके. स्थानीय व्यक्ति से पूछने पर बताया गया कि वर्तमान समय में सरोवर में लगभग पांच मीटर पानी है. उन्होंने नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को पानी के आउटलेट ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. ताकि, गंदे पानी को तेजी से प्रवाहित हो सके.

काफी संख्या में तीर्थयात्री तर्पण करने आते

पंडा समाज के पुरोहित द्वारा बताया गया कि 12 सितंबर अर्थात दूज के दिन काफी संख्या में तीर्थयात्री यहां तर्पण करने आते हैं. डीएम ने कहा कि 12 सितंबर तिथि के दिन अतिरिक्त संख्या में पदाधिकारियों तथा सफाई कर्मियों को प्रतिनियुक्त रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएंगे. यहां शौचालय, पेयजल, उत्तम साफ-सफाई के साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए. डीएम ने पीएचइडी के इंजीनियर को कहा कि यहां पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट व तथा नल का टैप लगाया जाये.

Also Read: BJP नेता सम्राट चौधरी ने गिनाए पांच नाम, कहा महागठबंधन सरकार में एक सीएम और पांच सुपर सीएम
अधिकारी अपने जिम्मेदारी के अनुसार कामों को जांचे

डीएम ने डीडीसी व अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों व सहायक पदाधिकारियों द्वारा कोषांग वार नामित पदाधिकारियों से अपने-अपने कोषांग से संबंधित कार्यों के अनुसार वेदियों, आवासन स्थल, पार्किंग स्थल में साफ सफाई, पयेजल व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था, विभिन्न प्याऊ, वैट की सफाई, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, संबंधित वेदी स्थल अथवा आवासन स्थल अथवा विभिन्न रास्ते जाने की सुगमता, जलजमाव, जलनिकासी की स्थिति, यातायात व्यवस्था का रूट लाइन, जर्जर तारों के बदलाव की स्थिति, तर्पण हेतु प्रयोग में आने वाले विभिन्न तालाबों की साफ-सफाई, नालियों के ढक्कन निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच हेतु एक चेक लिस्ट का निर्माण करते हुए संबंधित चेक लिस्ट के माध्यम से जांच करा लें.

Next Article

Exit mobile version