23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष के लिए गया का ट्रैफिक प्लान जारी,12 जगहों पर मिलेगी पार्किंग, इन सड़कों पर नो एंट्री

Pitru Paksha: पितृपक्ष को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के लिए खास तौर पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए रूट प्लान में बदलाव किए गए हैं. कई सड़कों को वन-वेकिया गया है.

Pitru Paksha: गया. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने शहर के लिए खास तौर पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए रूट प्लान में बदलाव किए गए हैं. कई सड़कों को वन-वेकिया गया है. सुबह तीन से रात 11 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की इंट्री पर पूर्णत रोक लगाई है. जिला प्रशासन की ओर से पितृपक्ष के दौरान रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर, विष्णुपद से प्रेतशिला, गांधी मैदान से विष्णुपद और विष्णुपद से बोधगया के लिए रिंग बस सेवा चलेगी.

इन रूटों पर रहेगा वन-वे

गया रेलवे स्टेशन से चांदचौरा तक वन-वे मार्ग बनाया गया है. रेलवे स्टेशन से बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, काशीनाथ मोड़, दिग्घी तालाब, राजेंद्र आश्रम, एपीआर मॉल, नागमतिया रोड होतेहुए स्टेशन तक वन-वे रहेगा. इस रूट पर बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. मेला क्षेत्र बंगाली आश्रम से विष्णुपद मंदिर एरिया में जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश दिया जाएगा. वहीं दिग्घी तालाब कोईरीबारी, नादरागंज होकर टिल्हा धर्मशाला का पूर्वी भाग-चांदचौरा पूर्वी-चांदचौरा पश्चिमी के उतरी रोड-राजेन्द्र आश्रम- टिल्हा धर्मशाला का पश्चिमी गेट-दिग्घी तालाब मोड़ से पश्चिम आईएमए रोड तक वन-वेरहेगा. जीबी रोड में पीरमंसूर से पिलग्रीम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ उतर पटना की ओर जाने के लिए खुला रहेगा.

बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर नहीं आयेंगे वाहन

मानपुर पुल के पश्चिमी छोर से किरण सिनेमा-टावर चौक-रमना रोड-पीरमंसुर तक का मार्ग केवल उतर की ओर से आनेके लिए खुला रहेगा. काशीनाथ मोड़ से स्टेशन तक नगमतिया मोड़ से रेलवे अस्पताल मोड़ होकर रेलवे गुमटी नबंर 1 से सीधे स्टेशन परिसर जाएंगे. बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा. रेलवे स्टेशन की ओर से आनेवाली वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराजपुरी रोड होकर जाएगी. समीर तक्या से मंगलागौरी की ओर सीधे वाहन नहीं जाएगी. समीर तक्या से बोधगया की ओर जाने का मार्ग समीर तक्या चौक चांदचौरा पश्चिमी चौक-नारायण चुआं मोड़-बंगाली आश्रमनारायणी पुल होकर घुघरीटांड रिभर साईड बाईपास से बोधगया जायेंगे. घुघरीटांड से मंगलागौरी की ओर गोदावरी होते हुए समीर तक्या की ओर छोटे वाहन जा सकेंगे. नारायण चुआं मोड़ से मंगलागौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

पटना से डोभी की ओर जाने के लिए रूट प्लान

चाकंद बाजार से डेल्हा, मिर्जा गालिब कॉलेज, कटारी हिल, चन्दौती मोड़ होते हुए सिकड़िया मोड़ चेरकी से वाहन डोभी जाएंगे. उसी प्रकार डोभी से पटना की ओर जानेवाली वाहन गुजरेगी. वहीं व्यावसायिक वाहन बुनियादगंज बाईपास से सीधे मेहता पेट्रोल पंप और बाईपास घुघरीटांड होकर 5 नबंर गेट से डोभी की ओर जायेगी. पुन इसी मार्ग से पटना की ओर जाएंगे.

12 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था

मेले में बाहर से आनेवाले छोटे और बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड, गया कॉलेज खेल परिसर, प्रेतशिला, केंदुई, रेलवे स्टेशन गया के पास, पंचायती अखाड़ा, कोलरा अस्पताल मैदान, भुसुंडा मैदान, सीताकुंड के पास, कुष्ठ अस्पताल परिसर व बाईपास स्थित पुल निर्माण निगम परिसर को वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

27 जगहों पर की जाएगी बैरिकेडिंग

भीड़ के मद्देनजर रामशिला मोड़, उत्तर मानस टीओपी, पिता महेश्वर जानेवाले मार्ग पर, अंदर गया टीओपी, चांदचौरा से विष्णुपद जानेवाले मार्ग पर, गया कुपवेदी, बंगाली आश्रम, अक्षयवट तीन मुहानी, बाटा मोड़, गया कॉलेज खेल परिसर, मुन्नी मस्जिद मोड़, बाईपास, छोटकी नवादा, घुघरीटांड़ हनुमान मंदिर बाईपास पटना-गया रोड, चांदचौरा पूर्वी छोर, नारायण चुआं मोड़ सहित 27 जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें