19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेला 2022: गया जंक्शन पर खुलेगा कंट्रोल रूम, देश-विदेश के श्रद्धालुओं को मिलेगा सहयोग

पितृपक्ष मेला को देखते हुए 25 और सीसीटीवी लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न भागों से गया आने वाले पिंडदानियों की सहायता के लिए गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर में सहायता बूथ लगाये जायेंगे.

गया. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए नौ सितंबर से गयाजी में आयोजित होने वाली पितृपक्ष मेले को लेकर गया रेलवे स्टेशन स्थित एसएस चैंबर में स्टेशन प्रबंधक ने अधिकारियों के साथ शनिवार को एक विशेष बैठक की. बैठक में स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसएस चैंबर के पास बगल में एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा.

कंट्रोल रूम में श्रद्धालुओं की समस्याओं को दूर किया जायेगा

कंट्रोल रूम में श्रद्धालुओं की समस्याओं को दूर किया जायेगा. स्टेशन प्रबंधक ने विभाग अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कई आदेश-निर्देश दिये है. उन्होंने कहा कि हमलोग मिलजुल स्टेशन पर काम करें. ताकि, बाहर से आनेवाले श्रद्धालु निराश होकर न लौटे. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि जंक्शन पर तीसरी आंख के रूप में सीसीटीवी की क्षमता बढ़ायी जा रही है. फिलहाल 46 सीसीटीवी लगे हैं.

25 और सीसीटीवी लगाये जायेंगे

पितृपक्ष मेला को देखते हुए 25 और सीसीटीवी लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न भागों से गया आने वाले पिंडदानियों की सहायता के लिए गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर में सहायता बूथ लगाये जायेंगे. ताकि, बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था व यात्री सुविधा पर विशेष चर्चा की गयी. साथ ही कई दिशा-निर्देश दिये गये है.

Also Read: वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें
ट्रेनों का परिचालन समय से करें

स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के अंदर करें. वहीं नौ सितंबर से पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दी जायेगी. इस स्पेशल ट्रेन पर विशेष ध्यान दिया जाये. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पूछताछ कार्यालय से लगातार ट्रेनों का परिचालन का उद्घोषणा किया जाये. ताकि, रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पितृपक्ष मेला को देखते हुए हर प्लेटफॉर्मों पर एक-एक व्हीलचेयर की सुविधा दी गयी है. ताकि, दिव्यांग, वृद्ध व अन्य लोगों को सहयोग किया जा सकें. यहीं नहीं, राजधानी सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें