पितृपक्ष मेला 2022 : गया- कोडरमा रेलखंड पर सक्रिय हुए टिकट दलाल, 10 इ-टिकट के साथ युवक गिरफ्तार

गया में पितृपक्ष मेला शुरू होने को लेकर स्टेशनों पर काफी भीड़ बढ़ने लगी है. देश-विदेश के लोग आना शुरू कर दिये हैं. ट्रेनों में लगातार भीड़ को देखते हुए टिकट दलाल काफी सक्रिय हो गये हैं. पुलिस को टिकट दलालों से जुड़ी जानकारी लगातार मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 5:23 AM

गया. पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. हर दिन रेलवे स्टेशन पर देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट दलाल सक्रिय हो गये हैं. छोटे-छोटे रेलवे के साथ-साथ रेलवे फाटकों के पास भी टिकट दलाल रेलयात्रियों को पकड़ कर अवैध तरीके से इ-टिकट बनाने में लगे हैं और अधिक पैसे वसूल रहे हैं.

दलालों को पकड़ने के लिए छापेमारी 

टिकट दलालों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को अवैध तरीके से इ-टिकट बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कोडरमा के रहनेवाले ठाकुर प्रसाद वर्मा के पुत्र अंजन कुमार के रूप में की गयी है.

पितृपक्ष मेले को लेकर बढ़ने लगी है भीड़ 

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि पितृपक्ष मेला शुरू होने को लेकर स्टेशनों पर काफी भीड़ बढ़ने लगी है. देश-विदेश के लोग आना शुरू कर दिये हैं. ट्रेनों में लगातार भीड़ को देखते हुए टिकट दलाल काफी सक्रिय हो गये हैं. इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. शिकायत के आलोक में गया-कोडरमा रेलखंड पर टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसी दौरान रेल लाइन के किनारे एक युवक रेलयात्रियों का टिकट बना रहा था. पुलिस के देखने के बाद युवक भागने लगा.

युवक के पास से 10 इ-टिकट बरामद किये

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त टिकट को गिरफ्तार कर लिया. वहीं रेलयात्रियों ने भी शिकायत दर्ज करायी की अधिक पैसे लेकर इ-टिकट बना रहा है. पुलिस ने युवक की जांच किया तो उसके पास से 10 इ-टिकट बरामद किये गये. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: गोपालगंज के मुकेश का इंडिया ए क्रिकेट टीम में हुआ चयन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच
दो महीने में 10 से अधिक टिकट दलाल गिरफ्तार

आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि दो महीने में अब तक 10 से अधिक टिकट दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पितृपक्ष मेले को देखते हुए टिकट दलालों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है. उक्त टीम गया रेलवे स्टेशन, पहाड़पुर, मानपुर, गंंझडी व कोडरमा रेलवे स्टेशनों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इंस्पेक्टर ने रेल यात्रियों से अपील की है कि कोई व्यक्ति अधिक पैसे लेकर इ-टिकट बनाता है, तो इसकी सूचना तुरंत प्लेटफॉर्म तैनात आरपीएफ व रेल पुलिस के जवानों को दें. सूचना मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version