आकांक्षी प्रखंड के तहत एक-एक पंचायत को गोद लेकर विकास करने की योजना
प्रखंड कार्यालय भवन में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत गठित प्रखंड विकास समिति की बैठक बीडीओ विपुल भारद्वाज की अध्यक्षता में की गयी. इसमें आकांक्षी प्रखंड से संबंधित सूचकांकों को बेहतर करने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
कोंच. प्रखंड कार्यालय भवन में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत गठित प्रखंड विकास समिति की बैठक बीडीओ विपुल भारद्वाज की अध्यक्षता में की गयी. इसमें आकांक्षी प्रखंड से संबंधित सूचकांकों को बेहतर करने के लिए विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ ने कहा कि डीएम के दिशा-निर्देश में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को एक-एक पंचायत गोद लेकर आकांक्षी प्रखंड के सूचकांकों को बेहतर करने के लिए पंचायत स्तर पर संबंधित सूचकांकों की समीक्षा करने व विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा दिये गये आवश्यक सुझाव पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आकांक्षी प्रखंड से जुड़े सभी सूचकांकों पर बारी-बारी से चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया. इस बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बाल विकास परियोजना से महिला परवेयक्षिका, सभी पंचायत सचिव पीरामल फाउंडेशन से जिला से नीरज कुमार सहित लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है