महाबोधि मंदिर के बाहरी परिसर में थाई कांसुलेट ने किया पौधारोपण
गया न्यूज : बुद्धत्व प्राप्ति का अभ्यास व पर्यावरण संरक्षण एक-दूसरे से जड़ तक जुड़े हैं : कांसुलेट जनरल
गया न्यूज : बुद्धत्व प्राप्ति का अभ्यास व पर्यावरण संरक्षण एक-दूसरे से जड़ तक जुड़े हैं : कांसुलेट जनरल
बोधगया़
महाबोधि मंदिर के बाहरी परिसर में यानी लाल पत्थर क्षेत्र में सोमवार को थाईलैंड की कांसुलेट जनरल सिरीपोर्न तांतिपान्याथेप ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. थाईलैंड के कई वरिष्ठ बौद्ध गुरुओं की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया व मंदिर क्षेत्र के साथ ही विश्वभर में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होने की अपील की गयी. कांसुलेट जनरल ने कहा कि बुद्धिज्म में पर्यावरण का अहम महत्व है व एक-दूसरे के पूरक भी हैं. उन्होंने कहा कि बौद्ध शिक्षा में यह माना जाता है कि बुद्धत्व प्राप्ति के लिए अभ्यास करना व पर्यावरण का संरक्षण करना, एक-दूसरे से जड़ तक जुड़ा हुआ है. इस अवसर पर महाबोधि मंदिर के मुख्य भिक्खु चालिंदा, केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद सहित अन्य भिक्षु मौजूद रहे. बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने थाई कांसुलेट का स्वागत किया व पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुईं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है