एक वर्ष में 100 घंटा स्वच्छता पर काम करने का संकल्प

प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा गतिविधि को लेकर बीडीओ डॉ उदय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:36 PM
an image

बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा गतिविधि को लेकर बीडीओ डॉ उदय कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भलुहार के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता से संबंधित आकर्षक रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया. इसके अलावा बीडीओ द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को शपथ दिलायी गयी कि हम सभी एक वर्ष में 100 घंटा स्वच्छता पर कार्य करेंगे. वही उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बीडीओ ने बताया कि इंसान को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है. क्योंकि स्वच्छता नहीं रहने के कारण आज तरह-तरह की बीमारियाें से इंसान ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने बच्चों को बताया कि आज हम लोग यह शपथ लें कि हम खुद भी स्वच्छ रहेंगे एवं लोगों को भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने बच्चों द्वारा बनायी गयी आकर्षक रंगोली का अवलोकन करते हुए हौसला आफजाई किया एवं जीवन में आगे बढ़ाने की कामना की. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार सिंह, समाजसेवी द्वारिका प्रसाद यादव, विपिन कुमार वर्मा, शिक्षक रवि रंजन कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार वर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version