जेल में बंदियों के लिए प्लंबर की ट्रेनिंग शुरू

गया न्यूज : शेरघाटी उपकारा से मुक्त होने के बाद बंदी बनेंगे आत्मनिर्भर

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:10 PM
an image

गया न्यूज : शेरघाटी उपकारा से मुक्त होने के बाद बंदी बनेंगे आत्मनिर्भर

शेरघाटी़

शेरघाटी उपकारा में सोमवार को बंदियों के लिए प्लंबर का प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका दीप प्रज्वलित कर शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने 15 दिवसीय प्लंबर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. इससे पहले एसडीओ को उपकारा पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दी गयी. उन्होंने बंदियों से कहा कि यहां दी जा रही ट्रेनिंग का उपयोग अपने जीवन में जब कारा से मुक्त होकर बाहर जाएं, तो आत्मनिर्भर बनने के लिए करें. इसके बाद 40 बंदियों को एक साथ प्रशिक्षण देने के लिए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. जेल अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण की शुरुआत के लिए शेरघाटी एसडीओ के साथ सिद्धार्थ कंप्रेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण, कल्याण एंपोरियम के निदेशक कृष्ण कल्याण के प्रति आभार व्यक्त किया. इनके सहयोग से प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है. विवेक कल्याण ने कहा कि कारा के बंदियों के लिए भविष्य में भी अगर किसी प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ी, तो उनकी संस्था बंदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण देगी. मौके पर अधीक्षक ने एसडीओ को पौधा देकर सम्मानित किया. विवेक कल्याण ने बच्चों की ओर से बनायी गयी पेंटिंग देकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह कारा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हिदायतुल्लाह पल्लवी, डॉ हर्ष राज, सिद्धार्थ कंप्रेशन ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर आरती कुमारी, रजत कुमार, निखिल कल्याण, आसिफ रजा, प्रशिक्षक विक्की कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version