Loading election data...

किसानों, महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोले पीएम : तेजस्वी

गया के डोभी के कंजियार मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर प्रहार कहते हुए कहा कि पीएम मोदी गया में चुनावी भाषण में किसान, महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोले.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:20 PM

डोभी. गया के डोभी के कंजियार मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर प्रहार कहते हुए कहा कि पीएम मोदी गया में चुनावी भाषण में किसान, महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोले.10 साल प्रधानमंत्री रहे तो उन्होंने गया के लिए क्या किया, ये भी नहीं बोले. 17 महीने बिहार में हमारी सरकार थी, तो हमने पांच लाख नौकरियां दीं.आरक्षण की सीमा को बढाया, मानदेय बढाये, वहीं 10 साल रहे प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ चार काम किये, बेरोजगारी बढायी, महंगाई बढायी, गरीबी बढ़ाई और जुमलाबाजी करते रहे. बुधवार को रामनवमी है भाजपा के लोग तलवार बांटेगे और हमलोग कलम बांटते हैं. तलवार से दंगा-फसाद होगा लोग मरेंगे, घायल होंगे, कुछ जेल जायेंगे थाने में पैसा देंगे. हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो आगामी 15 अगस्त को एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. आने वाला रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की बहनों को रोजगार के लिए एक लाख रुपये ऋण दिया जायेगा. गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में देंगे, किसानों की 10 फसल पर एमएसपी तय करेंगे. बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे. मोदी सरकार ने रेल, एयरपोर्ट आदि का निजीकरण कर गरीबों का हक छीन लिया. हमारी सरकार बनी तो निजीकरण समाप्त किया जायेगा. नियमानुसार सभी तरह के सुरक्षा बलों को नौकरी के साथ पेंशन देंगे.

Next Article

Exit mobile version