गया की आवाज को पीएम मोदी ने दी तव्वजो : भाजपा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पीएम मोदी के तृतीय काल में सातवीं बार बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों में जो वादे किये थे. उसी के तहत बजट पेश किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 7:38 PM

गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पीएम मोदी के तृतीय काल में सातवीं बार बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों में जो वादे किये थे. उसी के तहत बजट पेश किया गया. ये बातें भजपा जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कही. बजट का स्वागत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गया की आवाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तव्वजो दी गयी है. बजट में जैसे ही बोधगया और विष्णुपद का जिक्र हुआ, भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. बधाई व शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, अनिल स्वामी, जैनेंद्र कुमार, ललिता सिंह, क्षितिज मोहन सिंह, मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, डॉ मनीष पंकज मिश्रा, अखौरी निरंजन, कुमार सत्यशील, अजय कुमार तन्नी, अनुज कुमार, गजेंद्र दास, प्रीति सिंह, करुणा कुमारी, सम्फुल देवी व अन्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version