Loading election data...

गया एयरपोर्ट के रास्ते हेलीकॉप्टर से नवादा जायेंगे पीएम मोदी

वादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से नवादा के लिए उड़ान भरेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:25 PM

बोधगया. नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से नवादा के लिए उड़ान भरेंगे. सूचना के मुताबिक नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वापस गया एयरपोर्ट आयेंगे व उसके बाद दोपहर करीब एक बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इस बीच आइआइएम बोधगया में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विमान सुबह करीब 11 बजे गया एयरपोर्ट आयेगा. इसके बाद वह सड़क मार्ग से आइआइएम बोधगया जायेंगे. यहां आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद वापस करीब दोपहर दो बजे उपराष्ट्रपति गया एयरपोर्ट आयेंगे व प्रस्थान कर जायेंगे. प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति के गया एयरपोर्ट पर आगमन व प्रस्थान होने तक एयरपोर्ट व आसपास की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गयी है. गया-डोभी रोड में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किसी तरह की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगी रहेगी. इसके लिए गया से चेरकी होते हुए शेरघाटी के रास्ते आवाजाही की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version