गया एयरपोर्ट के रास्ते राजगीर जायेंगे पीएम मोदी

बुधवार को नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:00 PM

बोधगया. नालंदा विश्वविद्यालय के नये भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गया एयरपोर्ट आयेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वह राजगीर जायेंगे व नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार सहित कई देशों के राजदूत भी समारोह में मौजूद होंगे. पीएम के गया एयरपोर्ट के रास्ते ट्रांजिट यात्रा को लेकर रविवार को गया के डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार सहित एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीआइएसएफ के अधिकारी व एसपीजी के अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया व पीएम के आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक की सुरक्षा पर विमर्श किया. एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. उल्लेखनीय है कि पीएम का विशेष विमान गया एयरपोर्ट पर सुबह पहुंच जायेगा व नालंदा विश्वविद्यालय के नये भवन का उद्घाटन समारोह के बाद पीएम वापस गया एयरपोर्ट आयेंगे व विमान से प्रस्थान कर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version