पीएम ने उठाया देश हित के लिए दूरदर्शी कदम

भारतीय जनता युवा मोर्चा के गया जिला पूर्व महामंत्री आयुष सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का स्वागत किया है. उन्होंने देश को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक बड़ी छलांग है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 1:49 AM

गया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के गया जिला पूर्व महामंत्री आयुष सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का स्वागत किया है. उन्होंने देश को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक बड़ी छलांग है. आयुष सिंह ने बताया कि बदलती वैश्विक भूमिका में भारत के हित के लिये उठाया गया दूरदर्शी कदम है. इससे एक मजबूत भारत का निर्माण होगा.

भाजपा नेता राहुल रंजन ने कहा कि देश के गरीब,किसान, मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री ने जिस पैकेज की घोषणा की है वह देश हित में बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने की जो बात कही है वह बिल्कुल सही है. जब तक देश का व्यक्ति आत्मनिर्भर नहीं बनेगा तब तक देश मजबूत नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के चौथे फेज का वे स्वागत करते हैं. सभी को प्रधानमंत्री के देश हित के फैसले के साथ खड़ा होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version