सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग से लोगों को रोजगार मुहैया कराने का है पीएम का सपना

दशरथ मांझी की 17वीं पुण्यतिथि पर रविवार को मानपुर स्थित सुखदेव पैलेस में पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी उत्थान सेवा संस्थान के बैनर तले समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:44 PM

मानपुर. दशरथ मांझी की 17वीं पुण्यतिथि पर रविवार को मानपुर स्थित सुखदेव पैलेस में पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी उत्थान सेवा संस्थान के बैनर तले समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, संयोजक लक्ष्मण मांझी, हम के वरीय नेता प्रो राधेश्याम प्रसाद, प्रो कौशलेंद्र प्रसाद, टुटु खान, प्रो कर्मानंद आर्य, टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार, बैंक ऑफ इंडिया शेरघाटी के वरीय प्रबंधक संजय कुमार व डॉ संजीव सुमन मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वजों को ध्यान में रखते हुए आत्म गौरव होना चाहिए. दशरथ बाबा जिस समाज में जन्म लिये और जिस घर से आये, उन सभी बिंदुओं पर समझने को लेकर यहां एकत्रित हुए हैं. श्री मांझी ने कहा कि एसएमएससी टेक्नोलॉजी सेंटर, क्लस्टर सेंटर जैसे संस्थान जो हजारों लोगों को नियोजन देगा, उनकी स्थापना गया में करने जा रहे हैं. इसी तरह का टेक्नोलॉजी सेंटर पूर्णिया में भी स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सपना है कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाये. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री डाॅ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुसहर समाज के लोग आज भी हाशिये पर हैं. शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है.इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत अनिल मेहता और मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन का स्वागत अविनाश मेहता ने किया. मंच का संचालन सम्यक अस्पताल के डायरेक्टर रोशन कुमार पवन ने किया. इस मौके पर जदयू नेता अरविंद कुमार वर्मा, इंजीनियर मुकुल रंजन, 20 सूत्री सदस्य मुकेश चौधरी, जैकी राज, राजदेव मांझी, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, योगेंद्र कुमार, सूरज मांझी, राजकुमार व मिथिलेश कुमार, जदयू नेता श्रीकांत प्रसाद सहित हजारों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version