बिहार : पुलिस और SSB के जवानों ने नक्सलियों द्वारा छुपाये गये हथियार का जखीरा किया बरामद
बिहार के गया में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने शनिवार को नक्सलियों द्वारा छुपाये गए हथियार का जखीरा बरामद किया. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
गया : बिहार के गया में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने शनिवार को नक्सलियों द्वारा छुपाये गए हथियार का जखीरा बरामद किया. गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के तांती गांव के पास बंद पड़े ईट भट्ठा से पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई में एक दशी राइफल,दो थर्नट, दो देशी कट्टा, 10 कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर उप कमांडेंट उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर लोकेश कुमार व अन्य जवानों परैया थाना के साथ संयुक्त टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन में तांती गांव के समीप बाबा ईंट भट्ठा के अंदर से नक्सलियों द्वारा छुपाये गए हथियार का जखीरा को सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया. जिसके साथ गोली और बंदूक भी बरामद किया गया. पकड़े गये हथियार को परैया थाना को सौप दिया गया. बता दें कि भट्ठा तीन वर्ष से बंद था जिसका उपयोग नक्सली अपना समान छुपाने के लिए कर रहे थे. इसी तरह पिछले साल भी मिरजाचक ईंट भट्ठा से एसएसबी ने ईआईडी बम बरामद किया था.