10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व एसएसबी ने की संयुक्त कार्रवाई, 138 किलो डोडा जब्त

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व स्थानीय पुलिस की टीम ने पिपराही हरनाही जंगल से 138 किलो डोडा बरामद किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि हरनाही-पिपराही जंगल में 10 बोराें में 138 किलो डोडा रखा हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है.

बाराचट्टी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व स्थानीय पुलिस की टीम ने पिपराही हरनाही जंगल से 138 किलो डोडा बरामद किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि हरनाही-पिपराही जंगल में 10 बोराें में 138 किलो डोडा रखा हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है. हालांकि, इस मामले में किसी तस्कर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. बरामद किये गये डोडे का बाजार मूल्य पांच लाख रुपये से ऊपर का आंका जा रहा है. सुरक्षाबलों का मानना है कि जंगल से बरामद डोडे को तस्करी कर किसी दूसरे राज्य में भेजने की तैयारी थी. बताते चलें कि प्रखंड की भलुआ पंचायत का इलाका गांजा और अफीम की खेती को लेकर सुर्खियों में रहा है. इस इलाके में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की खेती होती है और संबंधित इलाके से उत्पादित अफीम और गांजे को तस्कर दूसरे राज्यों में ऊंची कीमत पर भेजते हैं. सुरक्षाबलों को इनपुट मिल रहे हैं कि तस्कर पंजाब और हरियाणा जानेवाले ट्रकों के जरिये भी गांजे और डोडे की खेप को भेज रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते अगर तस्करी के इस खेल को रोका नहीं गया तो इलाका पूरी तरह नशे की गिरफ्त में हो जायेगा. थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे लोगों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. बताते चलें कि इलाके में गांजे और अफीम की तस्करी का खेल पिछले 20 वर्षों से चल रहा है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है, लेकिन धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सुरक्षाबलों ने शंखवा गांव से 137 किलो डोडा बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें