गया में प्रेम-प्रसंग में पीट-पीट कर ऑटो चालक की हत्या
युवक के पीठ समेत शरीर के कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान
फोटो- गया रोशन- 201 व 202- मुख्य संवाददाता, गया शहर के एपी कॉलोनी के पास स्थित गांगो बिगहा मुहल्ले के रहनेवाले विनोद कुमार यादव के 23 वर्षीय बेटे राहुल कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग के मामले में पीट-पीट कर अपराधियों ने कर दी और उसके शव को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरियो गांव के पास एक ऑटो में रख कर भाग गये. मंगलवार की अहले सुबह मामला प्रकाश में आते ही घटनास्थल पर पहुंची मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने छानबीन की और शव की पहचान राहुल कुमार के रूप में करते हुए उनके परिजनों को सूचना दिया. तब उनके परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान की. पुलिस ने गंभीरता से छानबीन किया, तो देखा कि युवक के पीठ सहित शरीर के कई स्थानों पर गंभीर चोंट के निशान हैं और उसका शव अकड़ा हुआ है. तब वहां टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती सहित अन्य वरीय अधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटनास्थल से युवक के पॉकेट से 2500 रुपये, एक मोबाइल फोन व गले में सोने का लॉकेट बरामद किया. उक्त सामान की बरामदगी होने से घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी आश्वस्त हो गये कि युवक की हत्या की गयी है और लूटपाट या छिनतई को लेकर हत्या नहीं की गयी है. किसी दूसरे कारण से युवक की हत्या की गयी. तब टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार बारी-बारी से युवक के पिता, चाचा सहित अन्य परिजनों से पूछताछ करना शुरू किया, तो स्पष्ट हुआ कि युवक अविवाहित था और उसकी हत्या में किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग होने से जुड़ा है. अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस टीम परिजनों के द्वारा प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या की आशंका जाहिर करते ही एसएसपी आशीष भारती ने एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया. इस विशेष टीम ने छानबीन शुरू किया और शव की बरामदगी के आसपास स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से छानबीन शुरू किया, तो पुलिस को कई अहम सुराग मिला और उस आधार पर पुलिस भी आश्वस्त हो गयी कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के मामले में एक परिवार के लोगों के द्वारा किया गया है. साथ ही युवक की हत्या तब किया गया है, जब वह कहीं सोया हुआ था. क्या कहते हैं टाउन डीएसपी टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि राहुल ऑटो चलाता था और रविवार की देर रात करीब दो बजे अपने घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. राहुल का शव अकड़ा हुआ था. इससे प्रतीत होता है कि इसकी हत्या काफी पहले कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर अबतक की गयी छानबीन में स्पष्ट हुआ है कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या हुई है. लेकिन, देर शाम तक परिजन युवक के अंतिम संस्कार में व्यस्त होने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन नहीं दिया है. संभवत: परिजनों के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.