साइबर गिरोह पर चला पुलिस का डंडा

गया न्यूज : बोधगया के युवक को वापस कराये 27.91 लाख रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:52 PM

गया न्यूज : बोधगया के युवक को वापस कराये 27.91 लाख रुपये

गया़

जिले के साइबर थाने की पुलिस साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों पर अंकुश लगाने में अब सफल हो रही है. इसी क्रम में साइबर थाने की पुलिस ने बोधगया थाना क्षेत्र के पचहट्टी गांव के रहनेवाले कौशल कुमार यादव के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 28 लाख 46 हजार 372 रुपये की अवैध निकासी के मामले में शानदार कार्रवाई की है. पुलिस ने साइबर अपराधियों से 27 लाख 91 हजार रुपये वापस करा पीड़ित के बैंक खाते में जमा करा दिया है. यह जानकारी मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि पीड़ित कौशल कुमार यादव को साइबर थाने में बुलाकर साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी साक्षी राय व इंस्पेक्टर हरेश कुमार सिंह ने संबंधित कागजात सौंपा. एसएसपी ने बताया कि पीड़ित कौशल कुमार यादव ने साइबर थाने की पुलिस के कार्यकलाप के प्रति आभार जताया है. साइबर पुलिस के प्रति एक विश्वास की भावना जगी है. साइबर फ्राॅड होने पर 1930 पर कॉल कर तुरंत साइबर थाने की पुलिस से संपर्क करें. शहर के गया कॉलेज के पास स्थित साइबर थाना के सरकारी मोबाइल 8544501021 पर भी संपर्क कर सकते हैं

टिकारी के युवक के खाते 68 हजार रुपये वापस

गया. टिकारी थाना इलाके के रहनेवाले सूर्यवंशी कुमार यादव के बैंक खाते से साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने 68 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली थी. इस घटना को लेकर पीड़ित युवक ने 21 सितंबर को साइबर थाना के साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी. इससे गंभीरता से लिया गया और त्वरित कार्रवाई कराते हुए पीड़ित को साइबर गिरोह के बैंक खाते से 68 हजार रुपये वापस कराये गये. पीड़ित के बैंक खाते में 68 हजार रुपये जमा कर दिया गया. उक्त जानकारी मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version