गया. दौती मोड़ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. रोड पर शव को रखकर जाम कर दिया. सूचना पर चंदौती थाने की पुलिस पहुंच कर मामले को संभाला. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि इलाज के दौरान पूरी तौर से लापरवाही बरती गयी है. परिजन ने बताया कि इसीजी जांच के बाद जेपीएन हॉस्पिटल से मेडिकल भेजा गया. मगध मेडिकल जाने के बाद वहां से भी पटना रेफर कर दिया गया. दलाल के चक्कर में फंस कर इस अस्पताल में पहुंच गया. 30 हजार पेमेंट किया. उसके बाद भी जान नहीं बचायी गयी. परिजन ने बताया कि पैसा के चलते इलाज नहीं किया गया. इसके चलते किसी की जान नहीं जानी चाहिए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हॉस्पिटल में कई बार हंगामा हो चुका है. हर बार यहां समझौता कराकर मामला को शांत किया जाता रहा है. डॉक्टर का कहना था कि मरीज के स्थिति के बारे में शुरू से ही परिजन को बता दिया गया था. इसके बाद ही इलाज किया गया. डेथ होने के बाद बेवजह परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला को शांत करा कर जाम को हटवा दिया गया है. मामले की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है