Bihar News: बिहार के गया जिला स्थित शेरघाटी थाने की पुलिस ने जीटी रोड के किनारे सूर्यमणि होटल से साइबर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्यमणि होटल में आधा दर्जन लोग कमरा लेकर ठहरे हैं और साइबर ठगी का काम करते हैं. सूचना के बाद शेरघाटी थाने में तैनात पुलिस सहायक अवर निरीक्षक संतोष राम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की.
सूर्यमणि होटल से पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस को देखकर चार लोग वहां से फरार हो गये. जबकि पुलिस बल ने पश्चिम बंगाल कोलकाता खिदिरपुर थाना क्षेत्र के वॉर्डगंज के रहने वाले शेख आलम के 21 वर्षीय पुत्र शेख अरमान एवं शेरघाटी के लीपगंज चट्टी मुहल्ले के रहने वाले मोहम्मद चांद खान के पुत्र 28 वर्षीय मोहम्मद अहसान को धर दबोचा. पुलिस ने जब आरोपी जिस रूम में ठहरे थे, उसकी तलाशी ली, तो वहां से एसबीआइ के 17 निकासी फॉर्म, एसबीआइ में अकाउंट ओपनिंग करने के दो फॉर्म, अलग-अलग बैंक के पांच एटीएम कार्ड, छह एंड्राइड मोबाइल फोन, एक आइफोन मिला.
Also Read: Suicide: नवादा में प्रेमिका से अलग होने का दर्द नहीं सह पाया युवक, पंखे से झूलकर दे दी जान
साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने 10 हजार रुपये नगद भी बरामद किया गया है. साइबर ठगी करने वाले अपराधी होटल के कमरा नंबर 201 में ठहरे हुए थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि छह लोग मिलकर ठगी का काम करते हैं. चार लोगों का नाम और पता बताने से दोनों आरोपियों ने इन्कार कर दिया है. हालांकि पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.