अपहृत गया के व्यवसायी को लाने के लिए गाजियाबाद गयी पुलिस
शहर की पंजाबी कॉलोनी नयी गोदाम मुहल्ले के रहनेवाले व्यवसायी सुमित दाहुजा को गाजियाबाद से लाने को लेकर कोतवाली थाने के दारोगा रवाना हो गये हैं. व्यवसायी के पिता ने उनके अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. उनको लाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
गया. शहर की पंजाबी कॉलोनी नयी गोदाम मुहल्ले के रहनेवाले संजय दाहूजा के बेटे व्यवसायी सुमित दाहुजा को गाजियाबाद से लाने को लेकर कोतवाली थाने के दारोगा दीपक कुमार गया से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गये हैं. अब व्यवसायी सुमित दाहूजा के गया आने और उसके बाद कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन लेने के मूड में है. हालांकि, व्यवसायी सुमित दाहुजा के मामले में 25 अप्रैल को उनके पिता संजय दाहुजा ने कोतवाली थाने में अपहरण मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पिता ने आरोप लगाया है कि पैसा बकाया होने के कारण उनके बेटे का अपहरण किया गया है. उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल आता है और उसमें उनके बेटे का मुंह-हाथ बंधा हुआ दिखाई देता है. लेकिन, कॉल करने पर उस नंबर पर कोई फोन नहीं उठाता है. पिता ने दारोगा के समक्ष देनदारों के रूप में भोला, धीरज, पवन व वैभव के नाम का खुलासा किया है. रुपये के लेन-देन का विवाद होने के कारण गाजियाबाद से व्यवसायी के मिल जाने के कारण कोतवाली पुलिस का अब पूरा ध्यान कोर्ट में दर्ज होनेवाले धारा 164 के बयान पर चला गया है. गाजियाबाद से व्यवसायी के गया आने के बाद मेडिकल जांच के साथ कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा. उस बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इधर, शनिवार की रात कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि व्यवसायी सुमित दाहूजा को गाजियाबाद से लाने को लेकर दारोगा दीपक कुमार को वहां भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है