मानपुर. गया-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर शादीपुर बालू घाट मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह पुलिस बल पर हमला कर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा कर ले भागने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुनियादगंज थाने की पुलिस गश्त पर थी. तभी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने का प्रयास किया गया. इस दौरान बाइक सवार दर्जनों माफिया पुलिस को घेर लिया और जबरन ट्रैक्टर छुड़ा कर खिजरसराय की तरफ ले भागे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जानकारी के अनुसार, बालू माफिया काफी सक्रिय हैं और फल्गु नदी पूर्वी तट पर से भारी मात्रा में बालू की चोरी करने में जुटे रहते हैं. वह ट्रैक्टर कुकियासिन गांव का बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है