गया. जिले में बरसात के आने के साथ ही डेंगू के प्रकोप से बचाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के साथ नगर पर्षद संयुक्त रूप से डेंगू से बचाव के लिए आमजन के बीच जागरूकता लायेंगे. साथ ही डेंगू चिह्नित क्षेत्रों में फॉगिंग तथा छिड़काव की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर निगम शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करायेगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि डेंगू के हॉट स्पॉट के रूप में पुलिस लाइन, मगध कॉलोनी, विष्णुपद मंदिर व मगध मेडिकल कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. यहां पर बीते वर्ष में डेंगू के मामले सामने आये थे. उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए नगर निगम के सिटी मैनेजर आसिफ सेराज के साथ बैठक भी की गयी है. इस बैठक के दौरान डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता लाने तथा डेंगू के मामले मिलने पर फॉगिंग तथा जरूरी तैयारियों पर बातचीत तथा रणनीति तैयार की गयी है. फतेहपुर प्रखंड के कंबियातरी तथा बाराचट्टी प्रखंड के देवरी डुमरी में फॉगिंग भी करायी गयी है. डॉ हक ने बताया कि डेंगू मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें. मच्छरों के अधिक होने के समय जैसे सुबह और शाम में बाहर जाने से बचें. घर की सफाई का विशेष ध्यान रखें. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. रुके हुए पानी में मच्छर मारने वाली दवा का इस्तेमाल करें और आपने घर के आसपास गंदगी की सफाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है