अलीगंज गांव में जलती चिता से पुलिस ने महिला के शव को उठाया

थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में शनिवार को एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. ससुरालवालों के द्वारा अंतिम संस्कार किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:30 PM

गुरारू. थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में शनिवार को एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. ससुरालवालों के द्वारा अंतिम संस्कार किया जा रहा था. तभी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को चिता से उठवा लिया. मृतक महिला अलीगंज गांव के राजू यादव की पत्नी 30 वर्षीय अनिता देवी है. मायकेवालों ने हत्या करने का आरोप लगाया गया है और थाने में पति व ननद और अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मृतका का मायका गुरुआ थाना क्षेत्र रक्सा गांव में है. बताया जा रहा है आपसी विवाद में आकर महिला ने आत्महत्या की है. मृतका का पति दिल्ली में मजदूरी करता है. शादी 12 वर्ष पहले हुई थी. थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पुलिस ने जलती चिता को बुझाते हुए शव को जब्त कर लिया गया है. मृतका की भाभी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version