Gaya News : पुलिस ने घर पर किये गये कब्जे को हटवाया

Gaya News : शेरघाटी अंचलाधिकारी व स्थानीय थाने की टीम ने बुधवार को थाना क्षेत्र के फिटकी चक गांव में पड़ोसियों के द्वारा घर पर किया गया कब्जा मुक्त कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:26 PM

शेरघाटी. शेरघाटी अंचलाधिकारी व स्थानीय थाने की टीम ने बुधवार को थाना क्षेत्र के फिटकी चक गांव में पड़ोसियों के द्वारा घर पर किया गया कब्जा मुक्त कराया. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन की टीम ने मदन पासवान के घर पर किये गये कब्जे को हटवाया. इसके बाद पीड़ित को अपने घर में रहने को कहा. अधिकारियों ने घर के कागजात व बिजली बिल आदि देखने के बाद घर से कब्जे को हटाया. बता दें कि मदन पासवान के घर पर पड़ोसी विरंजन पासवान ने कब्जा कर लिया था. पीड़ित की शिकायत है कि झगड़े के बाद केस मुकदमा हो जाने के कारण पड़ोसियों ने फायदा उठाया घर का सामान भी गायब कर कब्जा कर लिया था. पीड़ित ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से न्याय का गुहार लगायी थी. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जबरन किये गये घर पर कब्जे को हटवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version