गया न्यूज : दहेज प्रताड़ना मामले के आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई
मानपुर.
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पटना न्यायालय के आदेश पर दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार आरोपित बिरजू लाल प्रजाति के घर मानपुर कुम्हार टोली में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मानपुर कुम्हार टोली के रहनेवाले अविनाश कुमार की शादी 2022 में पटना जिले के मसौढ़ी स्थित तरेगना की रहनेवाली गूंजा कुमारी के साथ हुई थी. लेकिन, विवाह के बाद से पति के अलावा उसके परिवार के सदस्य (माता-पिता) नवविवाहित गूंजा को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद गूंजा के परिवार वालों ने मामला न्यायालय में दर्ज कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुर्की अभियान में आरोपित के घर से पलंग, कुर्सी, टेबल, अलमीरा, बक्सा, चौकी, कूलर व फ्रिज को जब्त कर लिया गया. घर में लगी खिड़की व दरवाजे भी उखाड़ लिये गये. इस कुर्की अभियान में पीएसआइ रविराज, एसआइ अनुराजा समेत अन्य पुलिस बल तैनात थे. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड के बोकारो न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपित चंदन मालाकार, पिता मोहन मालाकार को मानपुर कुम्हार टोली मुहल्ले से गिरफ्तार कर ली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित चंदन मालाकार को झारखंड पुलिस को सौंप दिया है. चंदन के खिलाफ भी दहेज प्रताड़ना के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है