14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपितों को छोड़ने की अफवाह पर थाने को घेरा

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव के बिचली टांड़ में एक युवक की हत्या के मामले में शनिवार की रात लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने थाना के समक्ष पोस्टमार्टम के बाद शव को रखकर जमकर हंगामा किया.

डुमरिया (गया). डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव के बिचली टांड़ में एक युवक की हत्या के मामले में शनिवार की रात लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने थाना के समक्ष पोस्टमार्टम के बाद शव को रखकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पीड़ित परिवार को जानकारी मिली कि हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोग को गिरफ्तार किया है और अब उसमें से कुछ लोगों को पैसा लेकर छोड़ रही है. इसके बाद क्या था, मृतक के परिवारवाले गया से शव को पोस्टमार्टम करा कर घर लौटे और शव को जलाने के बजाय सीधा छकरबंधा थाना के समक्ष रखकर हंगामा करने लगे. पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की. ग्रामीण सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर पथराव भी किये जाने की सूचना है. इसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा लोगों को समझाया गया . थानाध्यक्ष ने लोगो को आश्वासन दिया कि हत्या में जो भी लाग शामिल हैं, पुलिस से बच नही पायेंगे.आक्रोशित लोगों ने कहा कि आप लोगों को कोई गलत सूचना मिली है, ऐसा कोई बात नहीं है. सभी आरोपितों की गिरफ्तार कर रखा गया है. इसके बाद लोग शांत हुए और तब जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया. मालूम हो कि बरहा गांव के एक व्यक्ति की हत्या भूमि विवाद को लेकर हो गयी थी, जिसका शव पुलिस ने तारचुआं स्थित एक डैम से बरामद किया था. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को ऐसी सूचना मिली कि हत्या के मामले में गिरफ्तार लोगों को पुलिस पैसे देकर छोड़ रही है. इसके बाद आक्रोशित परिजन मृतक के शव को थाना के पास रखकर हंगामा करने लगे. बाद में स्थानीय थाने की पुलिस लोगों को समझते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस सभी आरोपितो गिरफ्तार करके रखी हुई है किसी को छोड़ा नहीं गया है. कानून पर भरोसा रखिए और मृतक का ठीक से दाह संस्कार कीजिए. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इस हत्या के मामले में पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस घटना का उद्भेदन पुलिस कर लेगी. फि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें