17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक हत्याकांड के मामले को जल्द निबटायेगी पुलिस : रेल थानाध्यक्ष

गया रेलवे स्टेशन पर नौ नवंबर 2023 को अपराधियों द्वारा गोली मारकर एक शिक्षक की हत्या की गयी थी. इस मामले में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गयी है.

गया. गया रेलवे स्टेशन पर नौ नवंबर 2023 को अपराधियों द्वारा गोली मारकर एक शिक्षक की हत्या की गयी थी. इस मामले में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गयी है. उक्त टीम खरखुरा व डेल्हा सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सात नंबर प्लेटफॉर्म के पास फुट ओवरब्रिज के रैंप के नजदीक अपराधियों ने शिक्षक 45 नरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह डेल्हा थाना क्षेत्र की गौतम बुद्ध कॉलोनी में रहते थे. के रूप में की गयी है. वह औरंगाबाद में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक थे. अब तक इस कांड का उद्भेदन नहीं हो सका है. स्पेशल टीम ने मृतक की पत्नी व पिता से पूछताछ की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि छह फरवरी 2024 को उन्होंने प्रभार ग्रहण किया. उसके बाद व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी पर चले गये थे. लेकिन, अब इस केस को जल्द से जल्द निबटाया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर छानबीन जारी है. पुलिस के अनुसार, नौ नवंबर 2023 को शिक्षक नरेंद्र कुमार सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गया जंक्शन पर उतरे थे. गया जंक्शन पर उतरकर फुट ओवरब्रिज से डेल्हा की ओर प्लेटफॉर्म संख्या सात पर पहुंचे थे. रैंप से उतरने के दौरान ही अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद अपराधी भागने में सफल हो गये थे. रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें