शराब धंधेबाजों के हमले से पुलिसकर्मी घायल, पांच गिरफ्तार
शराब धंधेबाज को पकड़ने के दौरान बहेरा थाने की पुलिस पर रविवार को शराब धंधेबाजों के द्वारा पत्थरबाजी का मामला प्रकाश में आया है.
डोभी. शराब धंधेबाज को पकड़ने के दौरान बहेरा थाने की पुलिस पर रविवार को शराब धंधेबाजों के द्वारा पत्थरबाजी का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चार बाइकें जब्त की हैं. इस घटना में तीन राउंड गोली चलने की भी सूचना है. जानकारी के अनुसार, रविवार को एक शराब धंधेबाज बाइक से शराब लेकर झारखंड की तरफ से आ रहा था. इसी क्रम में टाटा सोलर प्लांट के समीप सादे लिबास में बहेरा थाने में पोस्टेड एएसआइ सुनील कुमार व सिपाही अम्बुजा कुमार निगरानी कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने शराब लेकर आ रहे धंधेबाजों की बाइक को रोक कर बाइक जांच की. जांच में बाइक के पीछे महुआ चुलाई शराब जब्त हुई. इसी बीच शराब धंधेबाज ने इसकी सूचना अपने गांव हंटरगंज थाना क्षेत्र के अमीन में दी. तस्कर की सूचना पर लगभग दर्जन भर व्यक्ति बाइक से आये और सुनील कुमार व अम्बुजा कुमार पर पत्थरबाजी करने लगे. इसी क्रम में एएसआइ सुनील कुमार ने इस घटना की सूचना थाने को दी. सूचना पर आनन-फानन पुलिस पदाधिकारी सहित कई पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने खदेड कर चार पुरुषों तथा एक महिला को पकडा. साथ ही चार बाइकें जब्त की. इसमें एक बाइक चोरी की है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया शराब धंधेबाज को छुडाने लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया, इसमें एएसआइ को चोट आयी. इस हमले में शामिल चार पुरुषों तथा एक महिला को गिरफ्तार किया तथा पांच अज्ञात पर बहेरा थाना कांड संख्या 35/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गोली चलने की पुष्टि थानाध्यक्ष ने नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है