फायरिंग कर लूटपाट करनेवाला सिपाही गिरफ्तार
रेल पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोगल बिगहा गांव में बेलागंज रेलवे स्टेशन पर लूटपाट करने के दौरान फायरिंग करनेवाले रोहतास जिले में सिपाही पद पर कार्यरत सिंटू चौहान उर्फ सिंटू सिपाही को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गया. रेल पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोगल बिगहा गांव में बेलागंज रेलवे स्टेशन पर लूटपाट करने के दौरान फायरिंग करनेवाले रोहतास जिले में सिपाही पद पर कार्यरत सिंटू चौहान उर्फ सिंटू सिपाही को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवक की पहचान जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव निवासी के रूप में की गयी है. इस संबंध में गया सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि 18 मार्च को बेलागंज रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के साथ लूटपाट करने का प्रयास किया गया. यात्री द्वारा विरोध करने के बाद दो-तीन राउंड फायरिंग भी की थी. इस दौरान रेल पुलिस की टीम ने एक कार को जब्त किया था. हालांकि, मौके पर सभी अपराधी फरार हो गये थे. लेकिन, इस मामले की जांच की गयी तो सिंटू चौहान उर्फ सिंटू सिपाही के रूप की गयी. पुलिस हर स्तर पर जांच करते हुए उसे मोगल बिगहा फुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया. सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक रोहतास जिले में सिपाही के पद पर तैनात है. हाथ टूटने के बाद छुट्टी पर था. इसी दौरान 18 मार्च बेलागंज रेलवे स्टेशन पर लूटपाट घटना का अंजाम देने का प्रयास किया था. इसके बाद अन्य साथियों को पकड़ने के लिए गया व जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है