नक्सलग्रस्त क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से उतारे गये मतदानकर्मी
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान के एक दिन पहले गुरुवार को चुनाव कराने को लेकर मतदान कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे.
डुमरिया. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान के एक दिन पहले गुरुवार को चुनाव कराने को लेकर मतदान कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र जो नक्सलग्रस्त हैं, वहां आने-जाने को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से मतदान कर्मियों को भेजने की चुनाव आयोग ने अलग व्यवस्था कर रखी है. इसी कड़ी में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र व गया जिला के अति नक्सल प्रभावित प्रखंड डुमरिया के छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी व इवीएम को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाया गया. छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर ने बताया कि छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 10,11,12,13 व 14 मतदान केंद्रों के मतदान कर्मी व इवीएम वायु सेना के हेलीकॉप्टर से भेज गये हैं. थानाध्यक्ष अजय बहादुर ने बताया कि दोपहर के लगभग 1:50 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर उक्त मतदान केंद्र के मतदान कर्मी को लेकर छकरबंधा सीआरपीएफ 159 कैंप में पहुंचा.