12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : जंक्शन पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे कुली, आरपीएफ का करेंगे सहयोग

Gaya News : कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने लाइसेंसी कुलियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने सभी कुलियों को जंक्शन पर सामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की है.

गया. कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने लाइसेंसी कुलियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने सभी कुलियों को जंक्शन पर सामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की है. इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि कुंभ मेला को लेकर काफी भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ को देखते हुए लगातार सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित की गयी है. उक्त टीम को लाइसेंसी कुली सहयोग करेंगे. उक्त टीम में पॉकेटमार, चेन कटर, शराब धंधेबाज, मोबाइल चोर व अन्य संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे. वहीं आरपीएफ की टीम ने कुलियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में आरपीएफ की टीम ने एक-एक बिंदु पर चर्चा करते हुए उन्हें कई प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करायीं. इसके अलावा गया-कोडरमा रेलखंड से खुलने व गुजरनेवाली सभी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में अभियान चलाया जायेगा.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

आरपीएफ के साथ समन्वय बनाते हुए काम करेंगे.

अवांछित तत्वों के बारे में आरपीएफ को सूचित करेंगे.यात्रियों के साथ अनुचित व्यवहार नहीं करेंगे, उचित शुल्क लेंगे. अवैध वेंडरों तथा विशेषकर जहरखुरानी गिरोहों की पहचान करेंगे.बुजुर्गों व दिव्यांगों को आवश्यक सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें