बाल कैदी के शव का हुआ पोस्टमार्टम
रिमांड होम में तैनात गार्ड की कार्यशैली पर परिजनों ने उठाये सवाल
रिमांड होम में तैनात गार्ड की कार्यशैली पर परिजनों ने उठाये सवाल गया. रिमांड होम के वार्ड नंबर दो के बाथरूम में फांसी लगा कर जान देनेवाले बाल कैदी अमित राज उर्फ टकला पासवान के शव का पोस्टमार्टम डीएम डॉ त्यागराजन के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर किया गया. मेडिकल बोर्ड में शामिल सदस्यों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इधर, डीएम ने उक्त घटना की जांच को लेकर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. इसमें एडीएम विधि-व्यवस्था के साथ-साथ सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती को शामिल किया गया है. विशेष टीम मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, बाल कैदी के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. उसके चाचा ने रिमांड होम में तैनात गार्ड के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. इस शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लिया है और डीएम जांच रिपोर्ट के इंतजार में हैं. इधर, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि बाल कैदी की मौत को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है. इस मामले में छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है