Gaya News : गया कोर्ट में डाक सेवा भी रही बंद, नहीं जमा हुई प्राथमिकी
Gaya News : कंपकंपाती ठंड में भी गया व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन दूसरे दिन शुक्रवार को जारी रही. हालांकि, देर शाम हड़ताल स्थगित हो गयी और शनिवार से कोर्ट का काम सुचारू होने की संभावाना है.
गया. कंपकंपाती ठंड में भी गया व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन दूसरे दिन शुक्रवार को जारी रही. हालांकि, देर शाम हड़ताल स्थगित हो गयी और शनिवार से कोर्ट का काम सुचारू होने की संभावाना है. इधर शुक्रवार को हड.ताल की वजह से कोई भी जमानत याचिका दाखिल नहीं की जा सकी और ना ही बंधपत्र दाखिल हो सके. अपराधियों की प्राथमिकी भी जमा नहीं हो पायी. कोर्ट की डाक सेवा भी बंद थी. ऐसा कहा जा सकता है कि अदालत के महत्वपूर्ण काम पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहे थे. गिने-चुने मामलों में रिमांड पीठासीन पदाधिकारी द्वारा किया जा सका. हड़तान का सीधा प्रभाव मुवक्किलों और अधिवक्ताओं पर भी पड़ा. इधर न्यायालय कर्मी धरने पर बैठे ””शौक नहीं, मजबूरी है, अब हड़ताल जरूरी है”” का नारा लगा रहे थे. बताते चलें कि आफताब आलम कमेटी द्वारा स्नातक स्तरीय वेतनमान की अनुशंसा की गयी थी, लेकिन बिहार सरकार द्वारा इसे लागू नहीं किया गया. शेट्टी कमिशन द्वारा न्याय कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पदोन्नति तथा विशेष न्याय कैडर की अनुशंसा भी की गयी थी. धरने पर कर्मचारियों में प्रियांशु राज, सुनील कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, राज प्रियदर्शी, मृत्युंजय किशोर, राजेश पासवान, बृजेश पाठक, रंजन कुमार, उज्ज्वल, गणेश प्रसाद, सिंधु कुमारी, रजनी सिन्हा , पूनम , सोनी कुमारी, मनीषा सिन्हा, कुंदन कुमार, मनु कुमार, अनुरेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार भगत, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, रवि कुमार हाथों में तख्ती लिए बैठे नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है