तपती गर्मी के बीच बिजली कटौती की मार

एक तरफ जहां गर्मी उफान पर है. वहीं बिजली की आंखमिचौनी के खेल से शहर के आम लोग परेशान हैं. तपते शहर पर बिजली का कहर बीते कई दिनों से व्याप्त है. शहर के धामी टोला, लहरिया टोला, चौक, नयी गोदाम, रंग बहादुर रोड सहित शहर के अधिकतर क्षेत्रों में रात में बिजली के कई बार कटने से लोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2020 1:30 AM

गया : एक तरफ जहां गर्मी उफान पर है. वहीं बिजली की आंखमिचौनी के खेल से शहर के आम लोग परेशान हैं. तपते शहर पर बिजली का कहर बीते कई दिनों से व्याप्त है. शहर के धामी टोला, लहरिया टोला, चौक, नयी गोदाम, रंग बहादुर रोड सहित शहर के अधिकतर क्षेत्रों में रात में बिजली के कई बार कटने से लोग परेशान हैं. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली सहारा बन रही थी, लेकिन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की कारस्तानी से उपभोक्ताओं को बिना जानकारी दिये पिछले कई दिनों से रात में कई बार बिजली काट ली जा रही है.

वहीं, दिन में भी बिजली आपूर्ति की कुछ इसी तरह की व्यवस्था बनी हुई है. हालांकि उपभोक्ताओं ने बताया कि ईद के दिन शहर में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था ठीक रही. यह पर्व खत्म होने के अगले दिन से ही स्थिति फिर पहले की तरह बन गयी. उपभोक्ताओं ने कंपनी के पदाधिकारियों व कर्मचारियों से उनके दावे के अनुसार शहर में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल रखने की गुहार लगायी है. कंपनी ने शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गर्मी के मौसम में अबाध विद्युत आपूर्ति बहाल रखने का दावा किया था.

Next Article

Exit mobile version