जिले के 500 मेधावी बच्चों को प्रभात खबर ने किया सम्मानित

प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को जिले के 500 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. गया संग्रहालय में आयोजित समारोह में जिले भर के निजी व सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं पास छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:31 PM
an image

गया. प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को जिले के 500 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. गया संग्रहालय में आयोजित समारोह में जिले भर के निजी व सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं पास छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया व छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसएसपी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बिहार के बच्चों में मेधा की कमी नहीं है. मार्गदर्शन की कमी हो जाती है, पर हमें यह सोच कर चलना है कि आगे बढ़ना है. एसएसपी ने कहा कि हर दिन नयी जंग लड़नी है. इस कारण लक्ष्य हासिल होने तक रुकना नहीं है. एसएसपी ने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया व मोबाइल फोन से दूरी बना कर ही रखें तो बेहतर होगा. अपने माता-पिता व गुरुजनों की आज्ञा का पालन करें, वे आपके हित के बारे में ही सोचते हैं. एसएसपी ने कहा कि यह पहली सफलता है व आगे भी सफल होना है. समय का सदुपयोग करें व जीवन में आगे बढ़ें. हमारी ओर से प्रभात खबर को इस आयोजन के लिए धन्यवाद व सभी बच्चों को शुभकामनाएं. कार्यक्रम को जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने भी संबोधित किया व बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने व मोबाइल फोन से अच्छी बातों को सीखने की सलाह दी. सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने भी बच्चों को प्रेरित किया. संग्रहालय अध्यक्ष अरविंद महाजन ने भी बच्चों को उत्साहित करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया. समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version