बेलागंज में हुए हंगामे पर प्रशांत किशोर ने कहा- यह राजनीति का शृंगार
प्रशांत किशोर ने शनिवार को गया में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बेलागंज व इमामगंज उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने बेलागंज में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर हुए नारेबाजी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को गया में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बेलागंज व इमामगंज उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने बेलागंज में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर हुए नारेबाजी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिसे हंगामा कहा जा रहा है, वह वास्तव में जन समर्थन का प्रतीक था. जिसे आप हंगामा कह रहे हैं, वह राजनीति का शृंगार है. इसे जनसुराज की ताकत मानता हूं. अगर जन सुराज के विचार में ताकत नहीं होती, तो सैकड़ों लोग उम्मीदवार बनने के लिए नारेबाजी क्यों करते? यह इस बात का प्रमाण है कि जन सुराज की लोकप्रियता कितनी व्यापक है. अगर इसमें कोई दम नहीं होता, तो लोग इस तरह से इसके उम्मीदवार बनने की इच्छा नहीं जताते.
जानिए मामला
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर का एक वीडियो कल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में प्रशांत किशोर “नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगा. शांति से बैठिए, दबाव नहीं बना सकते हैं” बोलते दिखाई दे रहे थे. प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ था. हर तरफ उनके इस वीडियो की चर्चा हो रही थी.
दरअसल, बिहार के गया जिले में बेलागंज सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बेलागंज सीट के लिए प्रत्याशी का चयन किया जाना था. बैठक में जब लोगों के चहेते उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई तो बवाल शुरू हो गया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें: Gaya: बोधगया की सुरक्षा को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता, बांग्लादेशी नागरिक के पकड़े जाने के बाद से अलर्ट
Bihar By Election: इमामगंज सीट से मांझी की बहू को चुनौती देंगे ये तीन उम्मीदवार, जानिए नाम और पार्टी