मजार पर चादरपोशी कर मांगी अमन-चैन की दुआ

गया न्यूज : पंचानपुर में मनाया सैयद अबरार शाह वारसी रह अलैह का 15वां सालाना उर्स

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:50 PM

गया न्यूज :

पंचानपुर में मनाया सैयद अबरार शाह वारसी रह अलैह का 15वां सालाना उर्स

टिकारी.

पंचानपुर के सैयद अबरार शाह वारसी रह अलैह का 15वां सालाना उर्स सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. दो दिवसीय उर्स की पहली शाम की शुरुआत कुल शरीफ के साथ हुई. इस दौरान नाथशरीफ, मिलाद और समां महफिल का आयोजन किया गया. उर्स पर कव्वाली कार्यक्रम में नेपाल के कव्वाल एजाज वारसी और गिरीडीह से कव्वाल शहजाद हैदर ने खानकाही कव्वालियों के साथ अपनी प्रस्तुति दी. दोनों काव्वालों ने अपनी रूहानी कलाम से मजलिश में आये लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कव्वाल एजाज वारसी ने रौशन चेहरा वारिस पिया का, मेरे दिल में वारिस रहते हैं और छाप तिलक सब छीनी रे मो से नैना मिला के… कलाम गाकर महफिल को अपने नाम कर लिया. उर्स को लेकर बुधवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मजार पर जुटने लगे थे. मजार पर पहुंचे अकीदतमंदों ने कहा कि सच्चे दिल से दुआ हमेशा कबूल की जाती है. लोगों ने चादरपोशी कर अपनी खैरियत अमन-चैन की दुआ मांगी. चिकित्सीय सहायता व मुफ्त दवाइएं गैस्ट्रो इंडोस्कोपी सेंटर पटना की तरफ से उर्स में आये तमाम लोगों के लिए मुहैया करायी जा रही हैं. मजार पर सभी लोगों के लिए उर्स के दोनों दिन लंगर की व्यवस्था की गयी है. उर्स को लेकर मजार को विभिन्न रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version